उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

हाहाकार मचेगा लेकिन विकास कार्य में, गुंडागर्दी में नहीं: धीरेंद्र प्रताप सिंह - loksabha election

लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने पार्टी की नीतियों को ध्यान में रखते हुए एक घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि हाहाकार जरूर मचेगा, लेकिन विकास कार्यों को लेकर, जनता की समस्याओं को सुलझाने को लेकर मचेगा.

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला.

By

Published : May 8, 2019, 9:36 AM IST

बलरामपुर: लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने पार्टी की नीतियों से संलिप्त एक घोषणा पत्र लोकसभा क्षेत्र के लिए जारी किया है. घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को न्यूनतम आय योजना, किसानों को छुट्टा जानवरों से निजात, बेरोजगारों को स्थायी और अस्थायी रोजगार देने की बात की है. इसके साथ ही इस घोषणापत्र में क्षेत्रीय समस्याओं का भी जिक्र किया गया है.

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला.
  • पत्रकार वार्ता के जरिए घोषणापत्र को जारी करते हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बलरामपुर और श्रावस्ती की जनता से वादा करते हुए कहा कि स्वच्छ और समृद्ध शहर बनाने के लिए सीवर लाइन बिछाई जाएगी.
  • जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में फ्लाईओवर और सड़कों बनाए जाएंगे.
  • घोषणा पत्र जारी करते हुए धीरेंद्र सिंह धीरू ने कहा कि घोषणा पत्र हमारे लिए एक संकल्प की तरह है और हर हाल में हम अपने ही समय काल में उसे पूरा कर दिखाएंगे.
  • धीरू सिंह ने मुसलमानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रिजवान जहीर के काम को जनता कई बार देख चुकी है.
  • धीरू सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए बसपा के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी तो व्यापारी है.
  • इस दौरान धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि अनुप्रिया पटेल कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी ही नहीं है, तो आने वाले वक्त में उन्हें पता चल जाएगा.

  • उन्होंने कहा कि हमारा और हमारी पार्टी का विजन बिल्कुल साफ है. हमें जनता ने जब भी मौका दिया है हमने विकास करने का काम किया है और आगे भी विकास ही करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details