उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

लखनऊ : नामांकन के पहले मनकामेश्वर के दर्शन करने पहुंचे कांंग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन - lucknow news

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्ण ने नामांकन से पहले मनकामेश्वर के दर्शन किए. इस मौके पर मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, पंखुड़ी पाठक सहित कई क्षेत्रीय नेता भी उनके साथ मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्ण आज करेंगे नामांकन दाखिल.

By

Published : Apr 18, 2019, 12:07 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के दौरान जीत का सेहरा अपने सिर बांधने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशिय कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्ण ने नामांकन से पहले मनकामेश्वर के दर्शन किए हैं. हर-हर महादेव के जयघोष के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर के महंत दिव्या गिरी महाराज से गुप्त रूप से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नामांकन के पश्चात वह मीडिया से रूबरू होंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्ण आज करेंगे नामांकन दाखिल.

मनकामेश्वर दर्शन के बाद करेंगे नामांकन दाखिल

  • लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णन आज नामांकन करने के लिए लखनऊ में है.
  • नामांकन से पहले उन्होंने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव के दर्शन किए.
  • मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना करने की.
  • मंदिर के पुजारी ने इनको माला पहनाकर जीत की मनोकामना की है.

इस मौके पर मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, पंखुड़ी पाठक सहित कई क्षेत्रीय नेता भी उनके साथ मंदिर में मौजूद रहे. भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद आचार्य ने मंदिर के महंत दिव्या गिरी महाराज के साथ गुप्त रूप से चर्चा की. आचार प्रमोद कृष्णन और मंदिर के महंत दिव्या गिरी महाराज से काफी देर बातचीत होने के बाद वह यहां से हनुमान सेतु दर्शन के लिए रवाना हो गए. प्रमोद कृष्णन ने बताया कि नामांकन के बाद ही वह मीडिया से राजनीतिक सवालों का जवाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details