उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

बलरामपुर : प्रशासन की नाक नीचे हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन - code of conduct

चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गयी थी, लेकिन बलरामपुर जिले में प्रशासन की नाक के नीचे आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन हो रहा है. यहां पर वॉल पेन्टिंग्स अभी भी दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat

By

Published : Apr 16, 2019, 1:33 PM IST

बलरामपुर: चुनाव तारीखों की ऐलान के साथ ही पूरे जिले के नगरीय निकायों के प्रमुख चौराहों से बैनर पोस्टर हटाने का काम किया गया. लेकिन अभी भी सैकड़ों वॉल पेंटिंग्स एनएच 730 पर बने हुए हैं, जो प्रशासन को मुंह चिढ़ाते दिख रहे हैं.

आचार संहिता उल्लंघन मामले पर जानकारी देते डीएम.


इस मामले में डीएम कृष्ण का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले भर के सभी जगहों से चुनाव प्रचार सामग्रियों को हटाने का काम किया जा चुका है. जहां-जहां प्रचार सामग्री या अभी भी दिखाई दे रही है. उसके लिए लगातार किया जा रहा है.


उनका कहना है कि वह एडीएम से बात करके जो प्रचार सामग्री अभी भी लगी हुई है. उन्हें पूरी तरह से हटाया जाएगा.किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. डीएम कृष्णा करुणेश के अपने दावे हैं. लेकिन डीएम साहब के ऑफिस से निकलते ही कुछ ही दूर पर एक विशेष दल के वॉल पेंटिंग्स दिखाई देते हैं. बड़े बड़े अक्षरों में लिखें नारे लोगों को कहीं ना कहीं प्रभावित करते जरूर नजर आते हैं. लेकिन प्रशासन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.


जिले की वीर विनय चोक, मेजर चौराहा, काली माई थान, एमएलके पीजी कॉलेज चौराहा, इत्यादि पर ही वॉल पेंटिंग्स बड़े बड़े अक्षरों में लिखी दिखाई देती है. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा हुआ है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि निष्पक्ष और बिना प्रभावित की चुनाव करवाने का जो चुनाव आयोग का दावा है, वह कितना सही है? इसके साथ ही अधिकारियों की उदासीनता कहीं न कहीं मतदाताओं को प्रभावित करती नजर आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details