उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सीएम योगी ने अखिलेश और राहुल को बताया बैलों की जोड़ी - अखिलेश यादव

सीएम योगी ने मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश और राहुल की जोड़ी को बैलों की जोड़ी कहा. साथ ही कहा कि मुलायम सिंह ने अखिलेश को विदेश भेजा था पढ़ने को पर वह न जाने कैसे पढ़े है कि उन्हें पता नहीं है कि डिजिटल का समय है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 5, 2019, 9:02 PM IST

जौनपुर : जिले में छठवें चरण में मतदान होना है. इसी के तहत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही हैं. वहीं सीएम योगी ने रविवार को मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए अखिलेश और राहुल की जोड़ी को बैलों की जोड़ी करार दिया.

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे.
  • यहां उन्होंने केराकत स्थित थाना गद्दी के कृषिक इंटर कॉलेज मैदान में विजय संकल्प जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
  • सीएम योगी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें विदेश भेजा था पढ़ने के लिए.
  • वह न जाने कैसे पढ़े हैं, कि उन्हें यह नहीं पता है कि डिजिटल युग का समय है.
  • उन्होंने कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव का गठबंधन कांग्रेस से था.
  • तब प्रियंका गांधी ने कहा था कि यह दो लड़कों की जोड़ी है. इस पर चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि बड़े बुजुर्गों का कहना है की लड़कों की नहीं बैलों की जोड़ी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details