बाराबंकी : सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टिकैतनगर में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये जो कांग्रेस, सपा और बसपा में गाली-गलौज हो रहा है, कहीं ऐसा न हो कि ये सभी एक मंच पर आ जाएं और मारपीट कर बैठे और फिर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़े.
बाराबंकी में सीएम योगी बोले, 23 मई को विपक्षियों का होगा सफाया - सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित
देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुके हैं तो कहीं होना बाकी है. अपनी पार्टी और प्रत्याशी को जिताने के लिए राजनीतिक दलों के नेता खूब प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ.
जनसभा में ये बोले सीएम योगी
- शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में एक जनसभा को संबोधित किया.
- उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर खूब हमला बोला.
- सीएम योगी ने कहा कि 23 मई को तीनों पार्टियों का सफाया होगा.
- उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद बुआ बोलेगी कि बबुआ गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा कि बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है.
Last Updated : May 5, 2019, 11:26 AM IST