उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 11, 2019, 8:21 PM IST

ETV Bharat / elections

पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर दिलवाया है सम्मान : सीएम योगी

प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में विजय संकल्प रैली को सीएम योगी और पीएम मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिना भेदभाव के देश के नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.

सोनभद्र :रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को पीएम मोदी और सीएम योगी ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाया है. इस वजह से आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के मुद्दों पर सशक्त भूमिका में पूरा देश खड़ा दिखाई देता है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.
सभा को संबोधित कर सीएम योगी ने कहीं ये बातें
  • देश को वैश्विक स्तर पर सम्मान पीएम मोदी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है.
  • देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के मुद्दों पर सशक्त भूमिका में पूरा देश खड़ा दिखाई देता है.
  • दुश्मन को जवाब देने, आतंकवाद, नक्सलवाद की समस्या का समाधान करने या फिर दुश्मन के देश के अंदर घुस कर उनके सारे आतंकी कैंप को नष्ट करने का गौरव भारत ने मोदी के नेतृत्व में प्राप्त किया है.
  • बिना भेदभाव के देश के नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है.
  • पांच वर्षों में जो कार्य भारत ने किया है, वह अभूतपूर्व है. इस वजह से पूरे देश में एक बार फिर मोदी सरकार का नारा गूंज रहा है.
  • मोदी ने जाति देख कर काम नहीं किया.
  • हर गरीब के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई.
  • इसका फायदा गरीबों को मिल रहा है. मोदी ने सबके कल्याण के लिए काम किया है. देश की सुरक्षा के लिए कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details