उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

लखनऊ : पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमा, राजनाथ समेत कई दिग्गज मैदान में - पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमा

पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे से थम गया है. इस चरण में एडीआर के अनुसार सबसे ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी काफी है. लखनऊ की सपा प्रत्याशी पूनम शत्रुघ्न सिन्हा करोड़पतियों में सबसे ऊपर हैं.

पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमा

By

Published : May 4, 2019, 10:25 PM IST

लखनऊ :पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे से थम गया है. इस चरण की खास बात है कि सबसे ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी काफी है. इसके अलावा इस चरण में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूनम सिन्हा, बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थमा.
  • देश की चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर और यूपी इलेक्शन वॉच ने दावा किया है कि पांचवें चरण में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
  • एडीआर ने पिछले दिनों पांचवें चरण के प्रत्याशियों का विवरण जारी किया था. इसमें सबसे ऊपर अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी सरिता यश नायर हैं. इन पर न सिर्फ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, बल्कि वह दो मामलों में सजा भी काट चुकी हैं.
  • वहीं करोड़पतियों की सूची में लखनऊ की सपा से प्रत्याशी पूनम शत्रुघ्न सिन्हा सबसे ऊपर हैं.
  • एडीआर से जारी रिपोर्ट में पांचवें चरण में 182 में से 178 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है.
  • चार उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है.
  • इस चरण में 43 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वही गंभीर आपराधिक मामले 40 उम्मीदवारों पर हैं. भाजपा के 14 में से 9, कांग्रेस के 13 में से 8, सपा के 7 में से 6 और बसपा के 5 में से 4 प्रत्याशी दागी हैं.
  • अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी सरिता यश नायर पर 87 गंभीर धाराओं में 34 मुकदमे, फैजाबाद से सपा प्रत्याशी आनंद सेन पर 14 गंभीर धाराओं में 8 मुकदमे, धौरहरा से बसपा प्रत्याशी अरशद ई सिद्दीकी पर 12 गंभीर धाराओं में 7 मुकदमे, बांदा से कांग्रेस के प्रत्याशी बालकुमार पटेल पर 11 गंभीर धाराओं में 8 मुकदमे, फैजाबाद से निर्दल प्रत्याशी कमलेश तिवारी पर 11 गंभीर धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं.
  • वहीं बाराबंकी से सपा प्रत्याशी राम सागर रावत पर नौ गंभीर धाराओं में पांच मुकदमे, सीतापुर से सपा प्रत्याशी विजय कुमार पर नौ गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे, फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान पर आठ गंभीर धाराओं में आठ मुकदमे, बहराइच से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्रीबाई फुले पर सात गंभीर धाराओं में सात मुकदमे, कौशांबी से जनता दल लो. प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार पासी पर सात गंभीर धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं.

पांचवें चरण में 64 प्रत्याशी करोड़पति

  • इस चरण में 178 उम्मीदवारों में से 64 (36%) प्रत्याशी करोड़पति हैं. भाजपा, सपा और बसपा के 100 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं कांग्रेस के 85 फीसदी, प्रसपा के 60 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. पांचवें चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.86 करोड़ है.
  • सपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 39 करोड़, बसपा प्रत्याशियों की 20 करोड़, प्रसपा प्रत्याशियों की 14 करोड़, कांग्रेस प्रत्याशियों की 8 करोड़ और भाजपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 6 करोड़ रुपये है. लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा 193 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ प्रथम स्थान पर हैं. सीतापुर से सपा प्रत्याशी विजय कुमार मिश्र के पास 177 करोड़ रुपये हैं.
  • बांदा से सपा प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्ता के पास 65 करोड़, धौराहरा से बसपा प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के पास 52 करोड़, फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के पास 35 करोड़, गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के पास 23 करोड़, अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के पास 15 करोड़, गोंडा से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पटेल के पास 15 करोड़, लखनऊ से नागरिक एकता पार्टी के प्रत्याशी समीम खान के पास 15 करोड़, रायबरेली से निर्दल प्रत्याशी सुरेंद्र बहादुर सिंह के पास 13 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details