उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

परिवारवाद और ठगबंधन के खिलाफ राष्ट्रवाद की जीत : नरेश अग्रवाल

देश भर में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं लोकसभा सुरक्षित 31 हरदोई और 32 मिश्रिख से भाजपा के जयप्रकाश रावत और अशोक रावत ने भी जीत हासिल की. इस पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी. साथ ही जनता का आभार भी प्रकट किया.

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल.

By

Published : May 24, 2019, 12:23 PM IST

हरदोई: देश भर में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मिश्रिख लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की जीत ने यूपी से गठबंधन को खत्म कर दिया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि देश के पीएम को चोर कहेंगे, थप्पड़ मारने की बात करेंगे या इस तरह के शब्द का प्रयोग करेंगे तो जनता जवाब जरूर देगी. साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.

मीडिया से बात करते भाजपा नेता नरेश अग्रवाल.
  • जिले में लोकसभा सुरक्षित 31 हरदोई और 32 मिश्रिख से भाजपा के जयप्रकाश रावत और अशोक रावत ने भारी बहुमत के साथ विजय हासिल की.
  • इस पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि परिवारवाद और ठगबंधन के खिलाफ यह राष्ट्रवाद की जीत है.
  • सपा के परिवारवाद को जनता ने तोड़ा, उसके लिए उन्होंने लोगों को बधाई दी.

बयानबाजी के लिए मशहूर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने राहुल गांधी के चुनाव हारने के सवाल को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को चोर कहेंगे, प्रधानमंत्री को देशद्रोही कहेंगे और इस तरह के शब्द प्रधानमंत्री के लिए यूज करेंगे तो देश की जनता जवाब जरूर देगी. यह हिंदुस्तान की जनता है यह जरूर जवाब देगी. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए नरेंद्र मोदी को बधाई देने के साथ ही जनता का आभार भी प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details