उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

वाराणसी में नरेश अग्रवाल बोले, अखिलेश ने औरंगजेब की तरह पार्टी पर किया कब्जा - गोरखपुर

नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने तो औरंगजेब की तरह पार्टी पर कब्जा किया है. उन्हें जमीनी राजनीति का पता नहीं है. वह अबकी जब वह चुनाव हारेंगे तब पता चलेगा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में इस बार इतिहास बनेगा और अखिलेश बुरी तरह से हारेंगे.

नरेश अग्रवाल ,भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यसमिति के सदस्य

By

Published : May 12, 2019, 11:02 PM IST

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यसमिति के सदस्य के साथ ही लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारक नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश मजबूत होते तो अपने पिता, पत्नी और भाई को जिताने के लिए बहनजी की मदद की जरूरत नहीं होती. 38-38 सीट पर चुनाव लड़ने वाले किस आधार पर देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. अखिलेश के बयान कि बीजेपी और कांग्रेस में फर्क नहीं पर कहा कि यही अखिलेश जब दो साल पहले राहुल के पीछ-पीछे घूम रहे थे, तब किस रूप में देखा था राहुल को. उन्होंने कहा कि अखिलेश को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की है

नरेश अग्रवाल मीडिया से बात करते हुए ये बोले

  • बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है.
  • असेम्बली चुनाव में 125 सीटों पर साथ में चुनाव लड़े थे.
  • अखिलेश यादव 24 तारीख को तीसरी बात करेंगे.
  • अखिलेश यादव को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
  • आजमगढ़ के चुनाव पर कहा कि आजमगढ़ में इतिहास बनेगा.
  • अखिलेश ने जमीन पर काम नहीं किया है.
  • अपने देश में तो पुरुष और महिलाओं के अलावा थर्ड जेंडर वालों को भी प्रत्याशी बनाया जाता है.
  • महिलाओं के साथ ठुमके लगाना मैं प्रजातंत्र में ठीक नहीं मानता.
  • बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं करने वाले अखिलेश यादव 2 साल पहले राहुल गांधी के पीछे पीछे घूमते थे.
  • अपने बाप की कमाई पर पार्टी उन्हें मिली है.और उसको भी ढंग से नहीं चला पा रहे.
  • उन्होंने औरंगजेब बनकर समाजवादी पार्टी पर कब्जा किया.

पश्चिम बंगाल से इस बार भाजपा को 30 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और सीपीएम के कल्चर को ममता ने पश्चिम बंगाल में लागू किया हुआ है वह अब टूट जाएगा. अगर मोदी पर नफरत की राजनीति फैलाने का आरोप है तो राहुल गांधी कौन सा प्यार फैला रहे हैं. राहुल गांधी सिर्फ इटली में ही अपना प्यार दिखाते हैं और उन्हीं के पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू यह कह रहे हैं कि बीजेपी काला अंग्रेज और देश को उससे बचाने की जरूरत है.

-नरेश अग्रवाल, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details