उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

पूर्वांचल में मोर्चा संभालने के लिए भाजपा ने भेजी अपनी सेना - वाराणसी चुनाव

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होना है. वहीं बीजेपी ने आखिरी चरण के लिए अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मोर्चे पर तैनात किया है.

पूर्वांचल में मोर्चा संभालने के लिए भाजपा ने भेजी अपनी सेना.

By

Published : May 13, 2019, 3:30 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों को लेकर अपनी पूरी सेनाओं को मोर्चे पर तैनात कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी सहित आसपास के सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों को लेकर बीजेपी ने चुनावी तैयारियों को बेहतर ढंग से अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है. पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, आईटी टीम और अन्य वालंटियर को मोर्चे पर तैनात कर दिया है.

पूर्वांचल में मोर्चा संभालने के लिए भाजपा ने भेजी अपनी सेना
  • सातवें चरण में यूपी की13 लोकसभा सीटों वाराणसी, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बास गांव घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट में चुनाव होना है.
  • पूर्वांचल की इन महत्वपूर्ण सीटों में चुनाव प्रचार को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं को अलग-अलग सीटों पर भेजा है.
  • पार्टी की आईटी टीम के कार्यकर्ताओं ने भी चुनावी सीटों पर जाकर मोर्चे को संभाल लिया है.
  • पार्टी ने इसके अलावा 15000 वालिंटियर को भी 13 लोकसभा सीटों में तैनात किया गया है.
  • काशी में पार्टी ने एक वार रूम भी बनाया है. जिसके अंतर्गत चुनावी तैयारियों वह विपक्ष के बयान के बाद उन्हें किस प्रकार से आक्रामक तरीके से जवाब देना है यह सब काम भी किये जायेंगे.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि

  • सातवें चरण के अंतर्गत जिन 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. उन पर बीजेपी का पूरा फोकस है.
  • क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र काशी के आसपास कि सीटों पर चुनाव हो रहा है ऐसे में इन सीटों पर प्रमुखता से चुनाव की तैयारियों को अंजाम देना है.
  • पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां पर भेजने का काम किया गया है. इसे सभी प्रकार के चुनावी तैयारियों बेहतर ढंग से संचालित हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details