गोरखपुर :बांसगांव से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी और दो बार के सांसद कमलेश पासवान ने बांसगांव क्षेत्र में पांच जगहों पर अपना कार्यालय खोला. इसमें मुख्य कार्यालय का चौरी-चौरा के समीप औपचारिक उद्घाटन किया.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा, पैसे लेकर टिकट देती है बसपा
भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान अपने लोकसभा क्षेत्रों में पांच जगहों पर कार्यालय खोला. इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रत्याशी ने गठबंधन पर साधा निशाना.
भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा-
- कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य इधर-उधर घूम रहे कार्यकर्ताओं को एक जगह बैठने का स्थान और रणनीति तैयार करने के लिए है.
- मुद्दा हमारे पास बहुत है, पिछले 5 सालों में देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेक योजनाएं घर-घर तक पहुंची हैं.
- समाज के हर तबके के लोगों को लाभ दिया गया है.
- प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौरी-चौरा विधानसभा में फोरलेन सड़क दिया गया है.
- अनेक योजनाएं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में दी गईं.
- विकास के मुद्दे से लेकर राष्ट्रीयता को कैसे मजबूत करें.
- बसपा में जो अधिक पैसा देगा उसे टिकट मिलेगा.