आगरा: सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल पहले राउंड में 2,848 वोटों से आगे हैं. मतगणना के समय एसपी सिंह बघेल और बसपा प्रत्याशी मनोज सोनी साथ-साथ हंसी ठिठोली करते नजर आए. वहीं एसपी सिंह शायराना अंदाज में दिखे. पीएम मोदी को लेकर उन्होंने शायरी सुनाई 'तमाम चेहरों पर खौफ जारी है, एक चिराग अंधेरों पर कितना भारी है'...
आगरा: पहले राउंड में बढ़त मिलने पर शायराना अंदाज में दिखे एसपी सिंह बघेल - उत्तर प्रदेश समाचार
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पहले राउंड में 2,848 वोटों से आगे हैं. पीएम मोदी को लेकर उन्होंने शायरी सुनाई 'तमाम चेहरों पर खौफ जारी है, एक चिराग अंधेरों पर कितना भारी है'...
![आगरा: पहले राउंड में बढ़त मिलने पर शायराना अंदाज में दिखे एसपी सिंह बघेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3360004-800-3360004-1558591075070.jpg)
शायराना अंदाज में दिखे एसपी सिंह बघेल.
शायराना अंदाज में दिखे एसपी सिंह बघेल.
अभी हाल में आपकी नजदीकी के चलते पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को बीएसपी से निलंबन किया गया है. इस पर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मेरे उनसे बहुत पुराने संबंध हैं. एक छोटी सी शिष्टाचार मुलाकात की वजह से बसपा 20 साल की मेहनत को दरकिनार कर दी है.
Last Updated : May 26, 2019, 4:28 PM IST