उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

भदोही: भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद ने 83,615 वोटों से जीता चुनाव

भदोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी ने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त देते हुए चुनाव जीता है.

भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद ने की जीत हासिल.

By

Published : May 24, 2019, 9:04 AM IST

भदोही:लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद ने गठबंधन की तरफ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा को 83,615 वोटों से शिकस्त दी. उन्होंने जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया. साथ ही कहा कि उनके बिना यह मुमकिन नहीं था.

भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद ने की जीत हासिल.
  • भाजपा प्रत्याशी को 5,10,029 लाख वोट मिले, जबकि बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा को 4,66,414 वोट मिले.
  • छठे चरण में 12 मई को हुए मतदान में 54.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
  • बता दें कि, भाजपा वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को पार्टी ने बलिया से चुनाव में उतारा था.
  • भदोही लोकसभा में कुल 19,13,000 मतदाता हैं.
  • इनमें से 10,37,000 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
  • भाजपा प्रत्याशी ने सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत यादव ने भाजपा से टिकट न मिलने के बाद इस सीट पर अपनी किस्मत कांग्रेस से टिकट लेकर आजमाई थी. उन्हें 25,604 वोट ही मिले. वहीं चुनाव में 9,087 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर किसी प्रत्याशी को चुनने से इंकार करने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details