उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

तय तारीख से 6 दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, जानें वजह... - बीजेपी

पार्टी के निर्देशानुसार बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन 18 अप्रैल को होना है. वहीं शुभ मुहूर्त के चलते पार्टी प्रत्याशी ने घोषित तिथि से छह दिन पहले नामांकन दाखिल कर दिया.

तय तारीख से पहले पर्चा भरने की वजह बताते बीजेपी प्रत्याशी.

By

Published : Apr 12, 2019, 8:28 PM IST

बाराबंकी : चुनावों में टोने टोटकों को बड़ी तरजीह दी जाती है. नामांकन से लगाकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए बाकायदा शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखे जाते हैं. प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही कुछ बाराबंकी में हो रहा है.

तय तारीख से पहले पर्चा भरने की वजह बताते बीजेपी प्रत्याशी.


बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए चल रही रस्साकसी के बीच धर्मकर्म भी हावी है. पांचवे चरण में छह मई को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों का 10 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुका है. बीते दो दिनों में एक भी नामांकन नहीं हुआ, लेकिन तीसरे दिन दो नामांकन हुए.


पहला नामांकन सपा- बसपा गठबन्धन के रामसागर रावत ने किया जबकि दूसरा नामांकन भाजपा से उपेंद्र रावत ने किया. वैसे तो पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उपेंद्र रावत को अपना पर्चा 18 अप्रैल को भरना है, लेकिन उपेंद्र रावत ने इससे पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नियत तिथि से पहले ही नामांकन दाखिल करने के पीछे उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके नामांकन के लिए मुहूर्त था लिहाजा उन्होंने दो सेटों में पर्चा दाखिल कर दिया है.


वहीं आने वाली 18 तारीख को वह फिर नामांकन करेंगे. दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे उपेंद्र रावत ने दो सेटों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details