उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

बलिया : अखिलेश की जनसभा में टूटी बैरिकेडिंग, समर्थकों को संभालने में पुलिस के छूटे पसीने - अखिलेश रैली

प्रत्याशी सनातन पांडे के पक्ष में अखिलेश यादव ने बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव को देखने के लिए कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया. अखिलेश यादव जब भाषण दे रहे थे तभी कार्यकर्ताओं के हुजूम ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिसके बाद समर्थकों को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए.

अखिलेश की जनसभा में टूटा बैरिकेडिंग.

By

Published : May 14, 2019, 10:02 PM IST

बलिया :अलावलपुर गांव में सपा के टिकट पर प्रत्याशी सनातन पांडे के पक्ष में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे अखिलेश यादव को देखने के लिए सपा और बसपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को उन्हें काबू करने में काफी मशक्कत हुई और अंत में बैरिकेडिंग तक टूट गया.

अखिलेश की जनसभा में टूटी बैरिकेडिंग.
क्या है पूरा मामला
  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करने बलिया पहुंचे.
  • कार्यकर्ताओं में अपने नेता को देखने के लिए होड़ दिखी.
  • सपा और बसपा का झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और मायावती के नारे लगाए.
  • अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच के बाईं ओर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं का हुजूम बैरिकेडिंग को तोड़ दिया.
  • इसके बाद पुलिस वाले समर्थकों को संभालते नजर आए.
  • इस बीच भीषण गर्मी की वजह से एक युवक बेहोश होकर गिर गया. वहीं पानी पिलाने के थोड़ी देर बाद वह होश में आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details