उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने बेटे-बहू के साथ किया मतदान, 74 प्लस सीट का किया दावा - सहारनपुर

प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सहारनपुर में अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में 74 प्लस सीटें लाएगी.

etv bharat

By

Published : Apr 11, 2019, 5:39 PM IST

सहारनपुर : लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान जनपद में शांतिपूर्वक चल रहा है. वहीं लोग भी मतदान करने को लेकर उत्साहित दिख रहे है. प्रदेश के आयुष मंत्री ने भी अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार 74 प्लस सीटें जीतेंगी.

आयुष मंत्री से बात करते संवाददाता.


गागालेहड़ी थाना क्षेत्र के पुवारका ब्लॉक के सोना माजरा गांव में प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. उनके साथ बेटा, बहु और बेटी ने भी वोट डाला. उन्होंने बूथ नंबर 265 पर जाकर मतदान किया, मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में 74 प्लस सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रही हैं.


उनका कहना था कि देश में 400 से अधिक बीजेपी को मिलेंगी और मोदी सरकार बनेगी. वहीं अली और बजरंगबली वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि बजरंगबली सभी के हैं. मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान के बुर्के वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जांच होने के बाद ही सही मतदान होना चाहिए ताकि किसी भी तरह से कोई फर्जी वोटिंग ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details