उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

अलग होने के बाद भी बीजेपी कर रही विज्ञापन में ओमप्रकाश राजभर के फोटो का प्रयोग: अरविंद राजभर - सुभासपा

सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर सुभासपा प्रत्याशी का नामांकन कराने गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विज्ञापन में ओमप्रकाश राजभर के चेहरे का प्रयोग कर रही है. इसकी शिकायत उन्होंने आयोग से की है. साथ ही कहा कि पीएम अगर जनता की मन की बात करते तो देश की दशा और दिशा में जरूर परिवर्तन होता.

अरविंद राजभर गाजीपुर पहुंचे.

By

Published : Apr 27, 2019, 5:47 AM IST

गाजीपुर:सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर सुभासपा प्रत्याशी का नामांकन कराने गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों के विज्ञापनों में ओमप्रकाश राजभर की फोटो बीजेपी की बौखलाहट को दिखाता है. उन्हें पता है कि अगर उनके विज्ञापन में ओमप्रकाश राजभर की फोटो नहीं होगी, तो राजभर समाज के लोगों का वोट नहीं मिलेगा.

अरविंद राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना.


बलिया में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया था, जिसमें ओमप्रकाश राजभर की फोटो भी लगी थी. अरविंद राजभर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता से अलग होने के बाद भी बीजेपी ओमप्रकाश राजभर के चेहरे का प्रयोग कर रही है. इसकी शिकायत उन्होंने आयोग से की है. इस बार 2014 की लहर नहीं है. 10 से 50 हजार मतों से जीत का अंतर तय होगा.


उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कहते हैं. तो क्या वह वन नेशन, वन एजुकेशन की बात नहीं कर सकते. गुजरात मॉडल लागू करने की बात करते हैं तो यूपी में शराबबंदी नहीं करा सकते. प्रधानमंत्री ने पांच साल तक अपने मन की बात की है. अगर जनता के मन की बात की होती तो उत्तर प्रदेश और देश की दशा और दिशा में जरूर परिवर्तन होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details