मिर्जापुर : पहली बार सर्विस वोटर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के माध्यम से बॉर्डर पर तैनात जिले के जवान वोट डाल सकेंगे. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी व अधिकारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
- चुनाव आयोग ने मतदान के अधिकार से कोई वंचित न रह जाए उसके लिए तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
- इसी क्रम में पहली बार चुनाव आयोग ने सर्विस वोटर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के माध्यम से बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों को पहली बार ईटीपीबीएस के माध्यम से वोट डलवाने जा रहा है.
- जनपद में लगभग 10 हजार चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी कर्मचारी भी इस चुनाव में पहली बार वोट कर पाएंगे.
- जो जिले से बाहर के कर्मचारी अधिकारी हैं. उनके जिला संबंधित जिलाधिकारी को फॉर्म 12 भेज दिया गया है. वहां से आते ही वह लोग भी वोट दे पाएंगे.