उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

कांग्रेस पहले खुद को खड़ा कर ले, फिर काटे हमारा वोट : अनुप्रिया पटेल

श्रावस्ती में 22 मई को मतदान होना है. बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By

Published : May 2, 2019, 8:32 PM IST

बलरामपुर :श्रावस्ती में 22 मई को छठवें चरण में मतदान होना है. इसी के तहत सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. जनपद बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा में कहीं ये बातें

  • केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तमाम योजनाओं की गिनती करते हुए कहा कि मोदी सरकार में तमाम वह चीजें बदली गई हैं, जो पिछले 60 सालों में नहीं बदली गईं थीं.
  • मोदी सरकार न केवल राष्ट्रवाद की बात करती है, बल्कि राष्ट्रहित की भी बात करती है.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है. उसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की सत्ता को हासिल करने का दावा बेहद हास्यास्पद लगता है.

वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला भी बोले

  • जनसभा को वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने भी संबोधित किया.
  • उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने का मुद्दा उठाया.
  • उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में पीएम मोदी की कूटनीति और विदेश नीति की जीत बताई.

कांग्रेस अब ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो वेंटिलेटर पर है. इसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे और यह वोट काटकर मोदी सरकार को सत्ता में आने से रोकने की बात कर रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा मोदी सरकार पर नक्सलियों के संबंधी होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल को ऐसा लगता है, तो क्यों जांच नहीं करवा लेते? वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.

-अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details