बलरामपुर :श्रावस्ती में 22 मई को छठवें चरण में मतदान होना है. इसी के तहत सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. जनपद बलरामपुर के शिवपुरा ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा में कहीं ये बातें
- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तमाम योजनाओं की गिनती करते हुए कहा कि मोदी सरकार में तमाम वह चीजें बदली गई हैं, जो पिछले 60 सालों में नहीं बदली गईं थीं.
- मोदी सरकार न केवल राष्ट्रवाद की बात करती है, बल्कि राष्ट्रहित की भी बात करती है.
- कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी बन चुकी है, जो अब पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है. उसे ढूंढने से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की सत्ता को हासिल करने का दावा बेहद हास्यास्पद लगता है.