उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

गोंडा : बृजभूषण ने भाजपा से भरा पर्चा, अनुपमा ने आजम खान के बयान पर कही ये बात

कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने अपना नामांकन किया. इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने आजम खान के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव इस पर माफी मांगे, नहीं तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल.

By

Published : Apr 16, 2019, 5:28 PM IST

गोंडा : कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट से बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में भाजपा से सांसद हैं. वहीं इस दौरान मौजूद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने आजम खान के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव इस पर माफी मांगे, नहीं तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

मीडिया से बातचीत करतीं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल.
  • कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह ने पर्चा भरा.
  • वह वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं.
  • इसी सीट से वह सपा से भी सांसद रह चुके हैं.
  • मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकता टेढ़ी नदी व सरयू नदी का जीर्णोद्धार करना बताया.
  • इस मौके पर उनके साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल मौजूद रहीं.

आजम खान के बयान पर अनुपमा जायसवाल की प्रतिक्रिया

यह बहुत ही हताशा व निराशा से भरा हुआ बयान है. इस बयान की हर कोई निंदा कर रहा है. इसमें अखिलेश और मुलायम सिंह यादव को आगे आना चाहिए. आजम खान द्वारा महिलाओं पर किए गए अभद्र बयान को लेकर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने जनता के सामने आकर माफी नहीं मांगी तो इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.

- बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details