उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

कन्नौज: शिवसेना प्रत्याशी ने भाजपा से बताया जान का  खतरा - भाजपा कार्यकर्ता

जिले की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवसेना के प्रत्याशी आनंद विक्रम सिंह ने भाजपा से अपनी जान को खतरा बताया है. इस दौरान शिवसेना प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

शिवसेना प्रत्याशी ने भाजपा से जान का बताया खतरा

By

Published : Apr 15, 2019, 7:27 PM IST

कन्नौज: 12 अप्रैल को एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और शिवसेना प्रत्याशी के समर्थकों के बीच काफी विवाद हुआ था. विवाद के बाद शिवसेना प्रत्याशी ने जान का खतरा बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विपिन दीक्षित ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया.

शिवसेना प्रत्याशी ने भाजपा से जान का बताया खतरा.

भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक और उनके कार्यकर्ता कन्नौज से चुनाव न लड़ने की धमकी दे रहे है. टीवी चैनल की डिबेट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विवाद भी किया.
आनंद विक्रम सिंह शिव सेना प्रत्याशी

शिवसेना का यूपी में कही भी अस्तित्व नहीं है, कन्नौज में भाजपा प्रत्याशी जीत की राह पर है इसलिए वह इस तरह के आरोप लगाकर खुद को हाईलाइट करना चाह रहे हैं.
विपिन दीक्षित भाजपा वरिष्ठ नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details