उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

राष्ट्र सुरक्षा पर गरजे अमित शाह, कहा पाक से आएगी गोली तो भारत से जाएगा गोला

अमित शाह ने सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से गोली आएगी तो बदले की कार्रवाई में भारत से गोला जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है, कश्मीर का बंटवारा संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि कश्मीर देश से अलग हो जाए.

By

Published : May 9, 2019, 8:26 PM IST

अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा

सुलतानपुर :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मेनका गांधी की जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से गोली आएगी तो बदले की कार्रवाई में भारत से गोला जाएगा. उन्होंने मंच से एलान किया कि भाजपा के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने पर कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जा रहा है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते अमित शाह.

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहीं ये बातें

  • जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा है, कश्मीर का बंटवारा संभव नहीं है.
  • पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जा रहा है और दिया जाएगा.
  • योगी-मोदी की जोड़ी कामयाब रही तो यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे.
  • जनसभा के दौरान मंच से लगे भारत मां के जयकारे.
  • जीतेंगे या हारेंगे, इसका कोई महत्व नहीं है.
  • मां भारती की सुरक्षा का दायित्व प्राथमिकता से निभाएंगे.
  • विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि कश्मीर देश से अलग हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details