बलिया:लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल और बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी से गठबंधन कर पिछड़े वोट बैंक वाले क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया. इसी क्रम में बलिया की सीट भी कांग्रेस ने अपने गठबंधन की पार्टी जन अधिकार पार्टी के खाते में दे दी है.
बलिया के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को नहीं पता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम
लोकसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी ने बलिया लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म किया. कांग्रेस ने बलिया के सीट को अपने सहयोगी दल जन अधिकार पार्टी को दे दिया है. बलिया में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अमरजीत यादव ने नामांकन किया, लेकिन उन्हें यह तक नही पता कि उनकी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है.
बलिया के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अमरजीत यादव
आपको बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा हैं जिनका उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर कांग्रेस से समझौता हुआ है. जिनमें गाजीपुर की सीट पर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि शेष 6 जगह पर बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा.