गोरखपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमाम रैलियों के बाद अब अपना फोकस गोरखपुर क्षेत्र पर कर दिया है. वह आने वाले दिनों में कुल तीन रैलियां जनपद में करने जा रहे है. वहीं रैलियों को सफल बनाने के लिए सपा के कार्यकर्ता भी तेजी से लगे हुए हैं.
- सपा प्रमुख 11 मई को गोरखपुर में दो रैलियां करेंगे.
- पहली रैली पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार में होगी. दूसरी रैली सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के मुरारी इंटर कॉलेज मैदान में होगी.
- वहीं 13 मई को वह चंपा देवी पार्क में मायावती के साथ एक संयुक्त रैली करेंगे.
- अखिलेश यादव अपनी इन रैलियों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
- पार्टी अध्यक्ष की रैली को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष और उनकी टीम हर समाज के लोगों से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.