उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 12, 2019, 5:35 PM IST

ETV Bharat / elections

अखिलेश यादव का तंज- चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है

अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को रैली को संबोधित करने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो चाय वाला था, वह चौकीदार बन गया और एक बाबा जो यूपी के मुख्यमंत्री हैं, वह ठोकीदार बन गए. साथ ही कहा कि अब तक किसी भी सरकार को ह्यूमन राइट्स कमीशन से इतना नोटिस नहीं मिला होगा, जितना भाजपा सरकार को मिला.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

सोनभद्र:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को रैली को संबोधित करने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो चाय वाला था, वह चौकीदार बन गया और एक बाबा जो यूपी के मुख्यमंत्री हैं, वह ठोकीदार बन गए. साथ ही कहा कि चौकीदार और ठोकीदार दोनों को हटाना है.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.
सभा को संबोधित कर अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें-
  • सात साल का हिसाब-किताब लेना है, 5 साल दिल्ली का और 2 साल यूपी का.
  • जो चाय वाला बनकर आए थे, वही चौकीदार बनकर फिर से आए हैं.
  • चौकीदार से चौकी छिननी है.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस जनता को ठोक रही है तो कभी जनता पुलिस को ठोक रही है.
  • इसी ठोको नीति ने चोपन के चेयरमैन की जान ले ली.
  • वहीं इस ठोको नीति ने कई लोगों की जान ले ली.
  • आजादी के बाद अब तक किसी भी सरकार को ह्यूमन राइट्स कमीशन से इतना नोटिस नहीं मिला होगा, जितना भाजपा की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को मिला है.
  • चौकीदार को हटाने से काम नहीं चलेगा, आपको ठोकीदार को भी हटाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details