मथुरा: दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जनपद की कृषि अनाज मंडी में देर रात तक ईवीएम मशीन जमा की गई. मंडी में स्टॉक रूम बनाया गया है जहां सुरक्षा के साथ में ईवीएम मशीनें रखी गई हैं. देर रात तक पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र से ईवीएम मशीन को लेकर अनाज मंडी पहुंची और हर विधानसभा के हिसाब से ईवीएम मशीनें जमा की गई.
- जनपद में गुरुवार 18 अप्रैल को मतदान शांतिपूर्वक रहा और 60. 30 फ़ीसदी मतदान कराया गया.
- जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे कल देर शाम से ही पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र से ईवीएम मशीन लेकर कृषि अनाज मंडी पहुंची.
- यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा और स्टाफ रूम में ईवीएम मशीन जमा की गई .