उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आजमगढ़: निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद, कंट्रोल रूम से की जा रही है मॉनिटरिंग - लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आजमगढ़ जिले में मतदान जारी है. ईटीवी भारत से बातचीत में वाराणसी रेंज के एडीजी पीबी रामा शास्त्री ने बताया कि निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए लगातार हम लोग बूथों का दौरा कर रहे हैं और हमारी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है.

वाराणसी रेंज के एडीजी पीबी रामा शास्त्री

By

Published : May 12, 2019, 2:16 PM IST

आजमगढ़ : छठे चरण के चुनावों के अंतर्गत जिले में मतदान जारी है. जनपद में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जनपद की शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस पर पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में वाराणसी रेंज के एडीजी पीबी रामा शास्त्री ने बताया

  • निष्पक्ष मतदान कराने के लिए लगातार हम लोग बूथों का दौरा कर रहे हैं और हमारी पुलिस लगी हुई है.
  • सीआरपीएफ और पीएससी के साथ-साथ जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं.
  • आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों की हमारी पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
  • सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है.
  • सोशल मीडिया में किसी भी तरह की अगर अफवाह आएगी तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • लालगंज लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है.

चुनावी जानकारी-

  • आजमगढ़ जनपद से समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा हैं.
  • भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया हैं.
  • ऐसे में आजमगढ़ जनपद पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details