आजमगढ़ : शिवाकांत द्विवेदी ने जिला निर्वाचन अधिकारी, आजमगढ़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 12 मई को आजमगढ़ जनपद में संपन्न हुए मतदान के तहत मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 337 पर वीवीपैट की खराबी के कारण 19 मई को पुनर्मतदान होगा.
आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा में 19 मई को पुनर्मतदान
आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर 19 मई को फिर से मतदान होगा. 12 मई को मतदान के दौरान वीवीपैट से चुनाव चिह्न की जगह ABCD अंकित पर्चियां निकली थीं. इसकी शिकायत पर जांच की गई. जांच में मामला सही मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने शुक्रवार को फिर से मतदान का फैसला लिया है.
शिवाकांत द्विवेदी , जिला निर्वाचन अधिकारी ,आजमगढ़
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी
- प्राथमिक विद्यालय करौत के कक्ष संख्या एक के बूथ नंबर 337 पर 12 मई को यह शिकायत मिली थी कि यहां लगी वीवीपैट पर किसी प्रत्याशी का चुनाव चिह्न नहीं दिख रहा था.
- उसके स्थान पर एबीसीडी एबीसी (अल्फा, बीटा, गामा) अंकित पर्चियां गिर रही थीं.
- समाजवादी पार्टी के चुनाव एजेंट ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
- उनकी इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच करने पर इसकी पुष्टि हो गई.
- लिहाजा इस बूथ पर दोबारा मतदान का निर्णय करने की संस्तुति चुनाव आयोग से कर दी गई है.
- अब इस बूथ पर दोबारा 19 मई को मतदान कराया जाएगा.
- मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पोलिंग पार्टियां शनिवार को रवाना हो जाएंगी.
आजमगढ़ जनपद की सदन लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने यहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में आजमगढ़ के चुनाव पर सबकी निगाहें लगी हुई थी. मुबारकपुर में हुए वीवीपैट की गड़बड़ी को संज्ञान में लेते हुए पुनर्मतदान करने का फैसला निर्वाचन आयोग ने ले लिया.