चंदौली.अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई खुर्द तारनपुर में शनिवार शाम मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें बीच-बचाव करने पहुंचे युवक के सिर पर ईंट-पत्थर मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
तारनपुर में शुक्रवार की रात गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था. मामला शनिवार को दोबारा गरमा गया. इसे लेकर दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसी बीच सुरेंद्र गोंड का पुत्र पंकज बीच बचाव करने के लिए पहुंच गया. उसके सिर पर ईंट से गंभीर चोट लग गई.
इससे पंकज जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल किशोर को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर (BHU Trauma Center) के लिए रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में किशोर की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.