सोनभद्र:जनपद के दुद्धी कोतवाली (Dudhi Kotwali) क्षेत्र के म्योरपुर मोड़ वार्ड नंबर 6 में अपने घर में सो रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गला घोट कर हत्या कर दी गई. युवक घर में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. आज सुबह उसकी पत्नी ने डायल 112 पर फोन करके पति की हत्या होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) ने बताया कि पत्नी के सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक राजीव श्रीवास्तव उर्फ पवन श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी फुलवार अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ दुद्धी स्थित वार्ड नंबर 6 म्योरपुर मोड़ के समीप अपने मकान में रहता था. बुधवार (02 जनवरी) की रात्रि राजीव की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी. सुबह पत्नी ममता श्रीवास्तव द्वारा 112 नंबर पर इस घटना की सूचना दी गई, जिस पर तत्काल क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष, प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा उक्त घटना के संदर्भ में जांच में जुट गए.