उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

दारोगा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, अफसरों से की शिकायत - दारोगा पर शारीरिक शोषण का आरोप

कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन में तैनात एक दारोगा पर महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों से इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई है.

कमिश्नरेट वाराणसी
कमिश्नरेट वाराणसी

By

Published : Feb 2, 2022, 11:51 AM IST

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन में तैनात एक दारोगा पर महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों से इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, शिकायत के आधार पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अफसर प्रकरण की जांच कर रहे हैं. आरोपी दारोगा सारनाथ थाने में तैनात है.

चंदौली की रहने वाली युवती ने शिकायती पत्र में कहा है कि वह सुंदरपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रहती थी. इस दौरान 9 महीने पहले एक दारोगा से उसकी पहचान हुई. जो उस वक्त काशी जोन में तैनात था. महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त दारोगा ने नजदीकियां बढ़ाईं और फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. वहीं, महिला के अनुसार वो लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा और जब भी शादी के लिए कहती तो वह वक्त मांगता. ऐसे ही 9 महीने बीत गए. महिला के अनुसार उसने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो दारोगा ने मारपीट शुरू कर दी. वहीं इस दौरान काशी जोन से दारोगा का ट्रांसफर वरुणा जोन में हो गया.

यह भी पढ़ें:महिला IAS ने पति पर लगाया शारीरिक अक्षमता का आरोप, कहा- हनीमून के दौरान ही खुल गई थी पोल, FIR दर्ज

इस वक्त वह सारनाथ थाने के अंतर्गत एक चौकी पर तैनात है. युवती ने आरोप लगाया कि दारोगा ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. युवती का आरोप है कि दारोगा ने उसके साथ मारपीट भी की है. इस प्रकरण को लेकर पीड़िता ने कमिश्नरेट वाराणसी के अफसर को प्रार्थना पत्र दिया है. पीड़िता की शिकायत पर वाराणसी कमिश्नरेट के अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी इस प्रकरण पर अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details