उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

कैंची से गोदकर कर दिया कत्ल, पढ़िए इस मर्डर का राज - मुरादाबाद में दो भाइयों ने छोटे भाई की हत्या की

मुरादाबाद में तीन सगे भाइयों में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो बड़े भाईयों ने छोटे भाई की कैंची गोदकर हत्या (murder) कर दी है. हत्या की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छोटे भाई की हत्या
छोटे भाई की हत्या

By

Published : Jul 27, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 6:19 PM IST

मुरादाबादः जिले में तीन सगे भाइयों में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो भाइयों ने छोटे भाई को मौत की नींद सुला दी. दोनों भाइयों ने छोटे भाई की कैंची गोदकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार दोनों बडे़ भाईयों की तलाश में जुट गई है.

ये मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गखखरपुर गांव का है. जहां उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में ही तीन सगे भाईयों ने खून खराबा कर लिया. दो भाईयों ने मिलकर छोटे भाई की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. शमशाद, नौशाद और इकबाल तीनों भाई एक ही मकान में रहते थे. दोनों बड़े भाई छोटे भाई से उस मकान में अपना हिस्सा छोड़कर उसके एवज में रुपये की मांग कर रहे थे. जब तीनों भाईयों में समझौता नहीं हो पाया तो सोमवार को गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में छोटा भाई मकान में अपना हिस्सा छोड़ने को तैयार भी हो गया. लेकिन बड़े भाई उसके बदले में जो रकम दे रहे थे, उसमें आधी रकम अभी और आधी बाद में देने के लिए कहने लगे. जिस पर छोटा भाई सहमत नहीं हुआ और पंचायत से उठकर चला गया. जिसके बाद दोनों भाई भी गुस्से में पंचायत से घर लौट आए. इसके बाद जैसे ही इकबाल घर पहुंचा शमशाद और नौशाद ने मिलकर उसकी कैंची से गोदकर हत्या कर दी. हमले में इकबाल की मौके पर ही मौत हो गयी.

दो भाइयों ने छोटे भाई का किया मर्डर

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचती उसके पहले ही शमशाद और नौशाद फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुरादाबाद मर्डर

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन की 15 दिन की रिमांड खत्म, भेजे गए जेल

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना डिलारी क्षेत्र में एक शख्स की हत्या की गई है. इसमें उसके दो सगे भाई और एक चाचा नामजद हैं. हत्या की वजह संपत्ति के विवाद की बात सामने आई है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और दोनों आरोपी भाईयों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि एक नामजद की गिरफ्तारी हो गई है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details