कन्नौज: इत्रनगरी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर सदर कोतवाली (kannauj kotwali police) क्षेत्र के सदिकापुर गांव में एक घर में घुसकर नगदी समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात उड़ा डाले. सोमवार (07 फरवरी) की सुबह घर का सामान बिखरा देख पीड़ित को चोरी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. वहीं जेवरात जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के सदिकापुर गांव निवासी रेखा के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया. उनका बड़ा बेटा पंकज खेत की रखवाली करने गया था. रेखा अन्य परिजनों के साथ घर पर सो रही थी. चोरों ने घर में घुसकर करीब 50 हजार रुपए की नगदी व करीब 3.5 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए. जब सोमवार की सुबह पंकज खेत की रखवाली कर वापस घर लौटा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए. उसने आनन-फानन में परिजनों को उठाया.
वहीं चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित के मुताबिक, वह रात को मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत की रखवाली करने गया था. चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दे दिया.