उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

चोरों ने घर में घुसकर उड़ाए करीब 3.5 लाख के जेवरात - सदिकापुर गांव कन्नौज

कन्नौज कोतवाली (kannauj kotwali police) क्षेत्र के सदिकापुर गांव निवासी रेखा के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया. उनका बड़ा बेटा पंकज खेत की रखवाली करने गया था. रेखा अन्य परिजनों के साथ घर पर सो रही थी. चोरों ने घर में घुसकर करीब 50 हजार रुपए की नगदी व करीब 3.5 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए.

etv bharat
पीड़ित परिवार

By

Published : Feb 7, 2022, 2:01 PM IST

कन्नौज: इत्रनगरी में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर सदर कोतवाली (kannauj kotwali police) क्षेत्र के सदिकापुर गांव में एक घर में घुसकर नगदी समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात उड़ा डाले. सोमवार (07 फरवरी) की सुबह घर का सामान बिखरा देख पीड़ित को चोरी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. वहीं जेवरात जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के सदिकापुर गांव निवासी रेखा के घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया. उनका बड़ा बेटा पंकज खेत की रखवाली करने गया था. रेखा अन्य परिजनों के साथ घर पर सो रही थी. चोरों ने घर में घुसकर करीब 50 हजार रुपए की नगदी व करीब 3.5 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए. जब सोमवार की सुबह पंकज खेत की रखवाली कर वापस घर लौटा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए. उसने आनन-फानन में परिजनों को उठाया.

वहीं चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित के मुताबिक, वह रात को मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत की रखवाली करने गया था. चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दे दिया.

यह भी पढ़ें:Robbery in Agra: गैस एजेंसी कर्मचारी से लूट, लुटेरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बीते शनिवार की रात चोरों ने कन्नौज व छिबरामऊ इलाके में सात स्थानों पर चोरियों को अंजाम दिया था. जिसमें एक ही मोहल्ले में तीन स्थानों पर चोरिया हुई थी. सदर कोतवाली क्षेत्र के मुकरीटोला मोहल्ला निवासी अगरबत्ती कारोबारी आजाद के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नगदी पार कर दी थी.

वहीं छिबरामऊ कस्बा में न्यू बनवारी नगर पूर्वी गेट गंगेश्वर नाथ मंदिर के पास रहने वाले दलवीर के घर को निशाना बनाया था. उसके बाद संतोष कुमार पांडेय के विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर का ताला तोड़ा. विद्यालय के पास बने कुसुम लता के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details