उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

ट्यूशन पढ़ने आने वाले लड़कों ने की शिक्षक की हत्या - जालौन में शिक्षक की हत्या

जालौन जिले में उरई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक शिक्षक की अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि दोनों आरोपी ट्यूशन पढ़ने आते थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

शिक्षक की हत्या
शिक्षक की हत्या

By

Published : Sep 25, 2021, 2:16 PM IST

जालौन:जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित हनुमान चबूतरे इलाके का है. शुक्रवार देर रात एक शिक्षक की अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

राजेंद्र नगर स्थित हनुमान चबूतरे इलाके के नर्वदा (65) मैथ की क्लास छात्र-छात्राओं को दिया करते थे. शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनसे कभी ट्यूशन लेने वाले दो लड़के आए और दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंचे. घर के हॉल में पहुंचते ही दोनों लड़कों ने शिक्षक के सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े, जबकि हमलावर दोनों मेन गेट से भाग निकले. चीख-पुकार से घर में सो रही शिक्षक की पत्नी और लड़की बाहर आई. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत बता दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित भारी फोर्स पहुंच गई. मां-बेटी ने घटना को अंजाम देने वाले लड़कों को शिक्षक का छात्र बताया है, जिनसे फीस को लेकर विवाद चल रहा था.

इसे भी पढ़ें:महंत नरेंद्र गिरि के ड्राइवर का दावा- नहीं थी किसी महिला से नजदीकी

इस हत्या के बारे में शिक्षक की बेटी का कहना है कि नर्वदा घर पर बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते थे. उसके यहां एक लड़का रात 8 बजे पढ़ने आया था. वह कभी-कभी ही ट्यूशन पढ़ने आता था. इसके बाद ही उसके पिता की हत्या हुई है. बेटी का कहना है कि उसे बहुत ही कम आते देखा है वह पहली बार ही रात में पढ़ने आया था. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही उरई कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. कोतवाल नागेंद्र पाठक का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल उस लड़के की तलाश की जा रही है जिसके बारे में परिजन बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details