जालौन:जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित हनुमान चबूतरे इलाके का है. शुक्रवार देर रात एक शिक्षक की अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
राजेंद्र नगर स्थित हनुमान चबूतरे इलाके के नर्वदा (65) मैथ की क्लास छात्र-छात्राओं को दिया करते थे. शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनसे कभी ट्यूशन लेने वाले दो लड़के आए और दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंचे. घर के हॉल में पहुंचते ही दोनों लड़कों ने शिक्षक के सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े, जबकि हमलावर दोनों मेन गेट से भाग निकले. चीख-पुकार से घर में सो रही शिक्षक की पत्नी और लड़की बाहर आई. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत बता दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सहित भारी फोर्स पहुंच गई. मां-बेटी ने घटना को अंजाम देने वाले लड़कों को शिक्षक का छात्र बताया है, जिनसे फीस को लेकर विवाद चल रहा था.