कानपुर:कल्याणपुर में 21 सितंबर को युवती की रेप के बाद दस मंजिला इमारत से फेंककर हत्या कर दी गई थी. बिल्हौर थाना क्षेत्र की निवासी युवती के साथ हुई इस घटना ने पुलिसिंग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बिल्हौर का यह पीड़ित परिवार कानपुर के गीता नगर में रह रहा था. युवती कानपुर के नारामऊ स्थित मॉडल डेयरी में कॉलिंग और मार्केटिंग का काम करती थी. डेरी संचालक ने अपने फ्लैट पर ले जाकर उसके साथ रेपकर 10 मंजिल से फेंककर हत्या कर दी थी. शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष फैल गया.
समर्थकों के साथ पहुंचीं सपा नेता रचना सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरौल के सामने शव रखकर धरने पर बैठ गईं. सूचना पर मय फोर्स क्षेत्राधिकारी बिल्हौर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने धरना खत्म कर जाम खुलवाने की कोशिश की. हालांकि इस मामले में कल्यानपुर थाने में डेयरी संचालक प्रतीक वैश्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उसे जेल भेजा जा चुका है.