उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

सपा नेता ने रेप पीड़िता के परिजनों के साथ जीटी रोड को किया जाम - सपा नेता ने किया प्रदर्शन

कानपुर में रेप पीड़िता के परिजनों के साथ सपा नेता रचना सिंह ने जीटी रोड पर धरना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना समाप्त कराने की कोशिश की. डेरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उसे भेजा जा चुका है.

धरना दिया
धरना दिया

By

Published : Sep 23, 2021, 12:10 PM IST

कानपुर:कल्याणपुर में 21 सितंबर को युवती की रेप के बाद दस मंजिला इमारत से फेंककर हत्या कर दी गई थी. बिल्हौर थाना क्षेत्र की निवासी युवती के साथ हुई इस घटना ने पुलिसिंग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बिल्हौर का यह पीड़ित परिवार कानपुर के गीता नगर में रह रहा था. युवती कानपुर के नारामऊ स्थित मॉडल डेयरी में कॉलिंग और मार्केटिंग का काम करती थी. डेरी संचालक ने अपने फ्लैट पर ले जाकर उसके साथ रेपकर 10 मंजिल से फेंककर हत्या कर दी थी. शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष फैल गया.

समर्थकों के साथ पहुंचीं सपा नेता रचना सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरौल के सामने शव रखकर धरने पर बैठ गईं. सूचना पर मय फोर्स क्षेत्राधिकारी बिल्हौर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने धरना खत्म कर जाम खुलवाने की कोशिश की. हालांकि इस मामले में कल्यानपुर थाने में डेयरी संचालक प्रतीक वैश्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उसे जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड के बाद का वीडियो आया सामने...जब पुलिस पहुंची तो ऐसा था नजारा

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष फैल गया. समर्थकों के साथ पहुंचीं सपा नेता रचना सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरौल के सामने शव रखकर धरने पर बैठ गईं. ग्रामीणों की सूचना पर मय फोर्स पहुंचे क्षेत्राधिकारी बिल्हौर राजेश कुमार ने धरना खत्म कर जाम खुलवाने के लिए उनको मनाने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details