बस्तीःजिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र (Walterganj Police Station Area) में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
बस्ती में नशेबाज दोस्तों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला - दोस्त की हत्या
बस्ती में शराब के नशे में दोस्तों ने पीट पीटकर एक दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी गांव में बृहस्पतिवार को मृतक टिक्कू पाठक और उसके 3 दोस्तों ने एक साथ शराब पी थी. इसके बाद शराब के नशे में उनके बीच आपस में विवाद के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद गांव वाले विवाद को शांत कराकर चले गए लेकिन देर शाम जब टिक्कू पाठक घर नहीं पहुंचा तो घर वाले उसको ढूंढने निकले. यहां गांव के पास ही एक पुलिया के पास पानी में घायल अवस्था में वह पाया गया. घर वाले उसे लेकर घर चले गए. जहां टिक्कू ने अपने साथ मारपीट की बात घर वालों से बताई. देर रात टिक्कू की तबियत खराब होने घर वाले उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर 3 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की आपस में यह लोग आपस में/ दोस्त थे. इनके बीच आपस में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पोटमार्टम में मारपीट से मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- हथियारों के बल पर उत्तराखंड में मिनी बैंक लूटने वाले सहारनपुर के 4 बदमाश गिरफ्तार