उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

Murder In Gonda: शिक्षक ने बहन को मिलने से किया था मना तो उसके दोस्त ने कर दी हत्या - gonda teacher Krishna Kumar Yadav murder

गोंडा में शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की शिक्षक के बहन से दोस्ती भी थी.

Murder In Gonda
Murder In Gonda

By

Published : Jan 30, 2023, 6:39 PM IST

गोंडा में शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की हत्या खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज

गोंडाः जिले के नगर कोतवाली थाना में शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप यादव सहित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के फोरबिसगंज मोहल्ले में शिक्षक कृष्ण कुमार यादव अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहता था. कृष्ण की बहन भी शिक्षिका थी, जिसकी आरोपी संदीप यादव से दोस्ती थी. कृष्ण अपनी बहन को संदीप से लगातार मिलने को लेकर मना कर रहा था. इस बात से नाराज संदीप यादव ने अपने साथी जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा के साथ पंतनगर स्थित कृष्ण के किराए के मकान पर पहुंचकर उसके सिर पर तमंचे की बट से वार करके बेहोश कर दिया. इसके बाद मफलर से उसका गला दबा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की. जांच में संदीप और कृष्ण के बीच कुछ पैसे की लेन-देन की भी बात भी बात सामने आई. पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और नगदी बरामद किया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःMathura News: दो हजार के लेन-देन में दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details