कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला. वहीं उसके दोनों बच्चों का शव जमीन पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. बताया जा है कि घटना के समय विवाहिता, उसके दोनों बच्चे और ससुर घर में मौजूद थे. चर्चा है कि विवाहिता ने दोनों बच्चों की जहर देकर पहले हत्या की. उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी. फिलहाल घटना की असल वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गांव निवासी गोविंद की 2016 में विनीता के साथ शादी हुई थी. गुरुवार को विनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. साथ ही उसके दो माह के पुत्र व तीन साल के पुत्र बउआ का शव जमीन पर पड़े मिले. मामले की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई.