बांदाः जनपद में बीते दिनों चोर ने एक युवक की चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोर के पास से चोरी कई मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
युवक की चाकू से हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र जानकारी देते हुए बता दें कि 18 सितंबर की रात को बबेरू कोतवाली (Baberu Kotwali) कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले के रहने वाले जितेंद्र गुप्ता के घर में एक चोर घुसा था. इस दौरान चोर ने दो मोबाइल फोन चोरी कर लिया. उसी दौरान जितेंद्र की नींद खुलने पर उन्होंने चोर को दौड़ा लिया. जहां घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उनकी चोर से झड़प हो गई. इसी दौरान चोर ने चाकू से हमला कर जितेंद्र गुप्ता की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें-सीतापुर में छात्र ने प्रिंसिपल पर दागीं ताबड़तोड़ गोलियां, ये थी वजह
इस घटना के संबंध में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र (SP Laxmi Niwas Mishra) ने बताया कि बबेरू कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में 18 तारीख को एक चोर के द्वारा एक घर में घुसकर मोबाइल फोन चोरी किए गए थे. उसी दौरान घर मालिक ने इसे देखकर चोर का पीछा कर चोर को पकड़ लिया था. जिस पर चोर ने चाकू से जितेंद्र हमला कर दिया था. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इस घटना की जांच आज अनावरण किया गया है. जिसमें राजू आरख नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उसके पास से आलाकत्ल व चोरी किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- महिला सिपाही के उत्पीड़न मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत तीन को निलंबित किया