मिर्जापुर: कटरा कोतवाली इलाके के लालडिग्गी मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवती ने जिस समय फांसी लगाई उस समय घर पर कोई नहीं था. सभी परिजन शादी में गए हुए थे. साड़ी का फंदा बना कर युवती पंखे से लटक गई. मृतका के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि युवती का एक युवक के साथ 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने लड़की के कुछ अश्लील वीडियो बना रखे थे.