बरेली: मीरगंज में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया, तो नाराज पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार से पत्नी पर हमला कर दिया. भले ही सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बुलंद करवा रही हो, लेकिन बरेली के मीरगंज में बेटी को जन्म देना महिला के लिए परेशानी का सबब बन गया. यहां पति उसके खून का प्यासा हो गया. इस हमले से पत्नी लहूलुहान हो गयी और उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाना पड़ा.
जिला बरेली के मीरगंज थाने के गांव पैगानगरी में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक पति ने बेटी होने पर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. महिला ने करीब आठ दिन पहले बेटी को जन्म दिया था. तभी से उसका पति सतीश कुमार कश्यप पुत्र प्रेमदास कश्यप नाराज था. गुरुवार को उसने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर अपनी सास और पत्नी पर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें मां-बेटी बुरी तरह जख्मी हो गईं. सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.