उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हापुड़ में तमंचे के बल पर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से रुपये से भरा बैग लूटा

By

Published : Dec 5, 2022, 10:27 PM IST

हापुड़ में दो हथियार बंद बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट (company agent) से नगदी से भरा बैग लूट लिया. बैग लूटने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

हापुड़ः जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र (Pilkhuwa Kotwali area) में मोटरसाइकिल सवार 2 हथियारबंद बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से नगदी से भरा बैग लूट लिया. बैग लूटने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पिलखुवा के रिलायंस रोड पर सोमवार को एक कंपनी के एजेंट (company agent) राहुल रस्तोगी नंदी वेयरहाउस से 1 लाख 48 हजार रुपये का कलेक्शन लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान कलेक्शन एजेंट से मोटरसाइकिल सवार 2 हथियारबंद बदमाशों ने हथियारों के बल पर नगदी से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.घटना की सूचना पर उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा सीओ वरुण मिश्रा (Police Officer Pilkhuwa CO Varun Mishra) ने बताया कि रिलायंस रोड पर कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही है. पीड़ित की तहरीर के अनुसा 1 लाख 48 हजार रुपये लूट हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें-मेरठ में शोहदे से तंग युवती ने छोड़ी पढ़ाई, जांच कर रहे दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details