कन्नौज: तीन तलाक पर सख्त कानून के बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. तीन तलाक का नया मामला सौरिख थाना क्षेत्र नगरिया तालपार गांव में सामने आया है. पति ने आपसी विवाद का मुकदमा वापस न लेने पर तीन तलाक दे दिया. साथ ही पति ने पत्नी पर तेजाब फेंकने का भी प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया. करीब तीन माह बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पीड़िता की तहरीर पर पति सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी है.
सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी नूर मोहम्मद की पुत्री कैकशा बानो का निकाह नगरिया तालपार गांव निवासी आसिफ अली के साथ साल 2020 को हुआ था. कुछ दिन बाद से दोनों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया. इसके बाद विवाहिता अपने पिता के घर रहने लगी.
आरोप है कि बीते 19 सितंबर को कैकशा अपनी बहन के साथ बाजार किसी काम से गई थी. बाजार से लौटते समय पति आसिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया और आपसी विवाद का मुकदमा वापस लेने की बात कहने लगा. मुकदमा वापस न लेने पर सरेराह तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं उसने उसके ऊपर तेजाब भी फेंकने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीड़िता को बचा लिया.