उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

दिवान की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, होमगार्ड घायल - home guard shot

कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में तैनात होमगार्ड के दीवान की सर्विस रिवाल्वर से अचानक चली गोली लग गई. घायल को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. वहीं, दीवान संतोष कुमार राय घटना के बाद से गायब है.

etv bharat
होमगार्ड घायल

By

Published : Mar 19, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 7:23 PM IST

कौशांबी. जिले में डायल 112 गाड़ी पर तैनात होमगार्ड को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल को प्रयागराज में रेफर कर दिया गया है.

सराय अकिल थाना क्षेत्र के डायल 112 में तैनात होमगार्ड शैलेश कुमार दीवान संतोष राय के साथ क़स्बे में ड्यूटी कर रहा था. PRV वैन में ही दोनों बैठे थे. तभी पीछे बैठे दीवान संतोष राय से अचानक सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई. गोली शैलेश के कमर के नीचे वाले हिस्से में जा धसी.

होमगार्ड घायल

यह भी पढ़ें:कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने गए तीन लड़कों पर हमला, बदमाशों ने चाकुओं से गोदा

गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने शैलेश को सराय अकिल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर वाले प्रयागराज के एक निजी अस्पताल लेकर चले गए. सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने के बाद संतोष राय गायब है. पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 19, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details