कौशांबी. जिले में डायल 112 गाड़ी पर तैनात होमगार्ड को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां घायल को प्रयागराज में रेफर कर दिया गया है.
सराय अकिल थाना क्षेत्र के डायल 112 में तैनात होमगार्ड शैलेश कुमार दीवान संतोष राय के साथ क़स्बे में ड्यूटी कर रहा था. PRV वैन में ही दोनों बैठे थे. तभी पीछे बैठे दीवान संतोष राय से अचानक सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई. गोली शैलेश के कमर के नीचे वाले हिस्से में जा धसी.