उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

डीआरआई वाराणसी टीम के हाथ लगा 1 करोड़ 18 लाख का गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा (Dafi Toll Plaza) पर राजस्व सूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence Varanasi) की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये का गांजा बरामद (Hemp Recovered in Varanasi) किया है.

etv bharat
गांजे का खेप

By

Published : Jan 28, 2022, 5:23 PM IST

वाराणसी: वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा (Dafi Toll Plaza) पर डीआरआई (DRI) ने खुफिया सूचना के आधार पर ओडिशा के रायगढ़ से मुरादाबाद ले जाया जा रहा 590 किलोग्राम गांजा पकड़ने (Hemp Recovered in Varanasi) में सफलता प्राप्त की है. गांजे को ट्रक में लदी चावल की भूसी के नीचे छुपा के रखा गया था. इस दौरान डीआरआई वाराणसी टीम (DRI Varanasi Team) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ 18 लाख बताई जा रही है.

वहीं राजस्व सूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence Varanasi) के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद राय (Anand Rai) ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि नेशनल हाईवे से एक ट्रक में चावल की भूसी में गांजा की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है. खुफिया सूचना के आधार पर हमने इंटेलिजेंस ऑफिसर लेख राज, मुकुंद सिंह और अनंत विक्रम के साथ डाफी टोल प्लाजा के समीप घेरेबंदी की. चिह्नित ट्रक जब आया तो उसे रोक कर तलाशी शुरू की गई. ट्रक के बीचों बीच भूसी के नीचे गांजा का पैकेट मिला.

यह भी पढ़ें:लुटेरों की तस्वीरों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, 25 हजार रुपये के साथ स्कैच जारी

डीआरआई ने मौके से ट्रक में सवार तीनों आरोपियों रामपुर जिले के स्वार निवासी मोहम्मद इरफान और नौगवां के सगे भाई अकरम अली व आसिफ अली को गिरफ्तार किया हैं. फिलहाल डीआरआई की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details