लखनऊ: कमिश्नरेट पुलिस की पूर्वी जोन गोमती नगर पुलिस (Gomati Nagar Police) ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस सेक्स रैकेट (Sex Racket) में युवतियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. बताया जा रहा है युवतियों को जबरन नशीली दवा खिलाकर जिस्म फरोशी के ग्राहकों के पास भेजने का काम हो रहा था. इनमें से एक युवती गिरोह के चुंगल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची थी. युवती की आपबीती सुन पुलिस ने छापा मारकर बंधक बनी युवतियों को छुड़वाया. साथ ही पुलिस ने देह व्यापार में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर इलाके में एक युवती मसाज पार्लर (Massage Parlour Lucknow) में काम करती थी. युवती का आरोप है इस मसाज पार्लर में काम करने के लिए उसे 6 महीने पहले फोन कर नौकरी के लिए बुलाया गया था. युवती यहां पहुंची तो उसे एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया.
युवती ने पुलिस को बताया कि इस मसाज पार्लर में देशभर से युवतियों को काम का झांसा देकर बुलाया जाता है. इतना ही नहीं नौकरी के बीच उन युवतियों को बंधक बनाकर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला जाता है. युवती का आरोप है कि मसाज पार्लर में बंधक बनाने के बाद उनको नशीली दवा खिलाकर ग्राहकों के पास भेजा जा रहा है. वह किसी तरह इस गिरोह के चंगुल से छूट कर पुलिस के पास पहुंची है.