उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

कृष्णा नगर में युवती की गला दबाकर हत्या, बोरे में शव फेंक प्रेमी फरार - Lucknow Krishna Nagar

प्रयागराज की युवती की लखनऊ में गला दबाकर हत्या कर प्रेमी मौके से फरार हो गया. कोतवाली प्रभारी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरिक्षण कर आरोपी की तलाश कर रही है.

etv bharat
प्रयागराज की युवती की लखनऊ के कृष्णा नगर में हत्या कर प्रेमी फरार

By

Published : Sep 16, 2022, 9:35 PM IST

लखनऊःजनपद के कृष्णा नगर कोतवाली (Krishna Nagar Kotwali) इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक युवती का शव बोरे में मिलने पर हड़कंप मच गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकला गया. इसके बाद शव की पहचान हो जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतका के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. वहीं मृतक युवती का प्रेमी घर से फरार हो गया है.


बता दें कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित रामदास खेड़ा गांव की बाग में लगे ट्यूबेल के पास गहरे गड्ढे में एक युवती का तीन दिन पुराना शव बोरे में पाया गया. पुलिस ने बोरे में बंधा युवती का शव बाहर निकालकर पहचान कराई. मृतका की पहचान 25 वर्षीय रूपा गुप्ता पुत्री राजेंद्र गुप्ता मूलनिवासी मैजापुर जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है. वह गंगा खेड़ा राम सिंह के गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव (ADCP Central Rajesh Srivastava) व एसीपी कृष्णा नगर अरविन्द वर्मा (ACP Krishna Nagar Arvind Verma) ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

शव मिलने के पश्चात् कोतवाली प्रभारी ने फोरेंसिक टीम को बुला घटना स्थल का निरिक्षण किया. इसके बाद आरोपी युवक के घर से सैंपल एकत्र कर विधिविज्ञान केंद्र जांच के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक राय के मुताबिक मृतका का शव लगभग तीन दिन पुराना है. मृतक युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है.


यह भी पढ़ें- पत्नी को शादी के कई साल बाद पता चला कि जिससे शादी की है वह पहले महिला थी
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर आलोक राय ने बताया कि युवती प्रयागराज से लखनऊ नौकरी की तैयारी करने के लिए आई थी. युवती शहर में अकेले ही रहती थी. इस दौरान उसका प्रेम प्रसंग पंडित खेड़ा निवासी हर्षित शुक्ला से हो गया. युवती से तंग आकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर गहरे गड्ढे में फेंक दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी है.

यह भी पढ़ें-नाले में उतराता मिला अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का 10 दिन पुराना शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details