उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / crime

Lucknow News : कैफे में पार्टी करने गई युवती से छेड़खानी का आरोप, FIR दर्ज - होटल मालिक पर गंभीर आरोप

राजधानी के गोमतीनगर इलाके में एक युवती ने होटल मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि पार्टी के दौरान होटल मालिक ने अश्लील हरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 10:28 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक होटल मालिक पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि बर्थडे पार्टी करने गई लड़कियों के साथ होटल के मालिक ने अश्लीलता की. जब इसका उन्होंने व उनके दोस्तों ने विरोध किया तो इनकी पिटाई कर दी गई, हालांकि होटल मालिक का आरोप है कि लड़कियों को होटल में शराब पीने से इनकार किया था, जिस पर उन लोगों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके स्टाफ को पीटा था. गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि "दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."



राजधानी के चिनहट इलाके की रहने वाली पीड़िता (22) के मुताबिक, बीते 15 जनवरी को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करने के लिए गोमती नगर के ग्वारी स्थित एक कैफे गई थी. आरोप है कि पार्टी के दौरान कैफे में मौजूद नशे में धुत वहां के मालिक व उसके दोस्तों ने पीड़िता व उसकी सहेली के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. जिस पर पीड़िता के पुरुष दोस्तों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी, जिसके बाद वो जैसे तैसे आरोपियों की कार लेकर वहां से निकल गए.



वहीं कैफे मालिक का आरोप है कि "15 जनवरी को उनके कैफे में दो लड़कियां अपने अन्य 5 दोस्तों के साथ आई थीं. इस दौरान इन लोगों ने अपने बैग से शराब निकाल कर टेबल पर रख दी. इसका उनके मैनेजर ने विरोध किया तो उसकी पिटाई करने लगीं, यही नहीं फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी और वहां से उनकी कार ले गईं."

गोमती नगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, "दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई थी. उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें : Hotel Owner Arrested : साढ़े चार लाख रुपये लेकर इंटरव्यू कराया, सचिवालय का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details