कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 11 दिसम्बर को डीजे मालिक की गोली मारकर हत्या कर शव को घुसुआपुर गांव जाने वाली रोड पर फेंक दिया गया था. घटना के छह दिन बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. बताया जा रहा है कि युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है. युवती के पिता ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची थी.
पुलिस ने प्रेमिका के पिता व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है, जबकि मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव निवासी नीतेश कुमार उर्फ उदयवीर की सिकंदरपुर कस्बा में डीजे व लाइट की दुकान थी. बीते 11 दिसम्बर की युवक की गोली मारकर हत्या कर शव को घुसुआपुर गांव जाने वाली सड़क पर फेंक दिया गया था. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं थीं. शुक्रवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा ली. जानकारी के मुताबिक मृतक नीतेश का छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चिलमिलईया गांव निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं उसी गांव का ही रहने वाला कुलदीप भी युवती से प्रेम करता था.