बरेली :जनपद के मीरगंज में एक महीने बाद आखिरकार उद्योगपति संजीव गर्ग की हत्या का राज खुल गया है. मृतक संजीव के साढू के बेटों सोनू और मोनू ने ही उद्योगपति की हत्या की पटकथा लिखी थी. दोनों के कहने पर गैर प्रांत से बुलाए गए हत्यारों ने संजीव की जान ली थी. फिलहाल साजिशकर्ता सोनू और मोनू को हिरासत में लेकर पुलिस भाड़े के हत्यारों तक पहुंचने में जुटी है.
प्रेम नगर के दिव्य प्रकाश प्रेस के पास रहने वाले उद्योगपति संजीव गर्ग की परसाखेडा में प्लाईवुड फैक्ट्री है. 20 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई थी. वहीं, 21 जनवरी की सुबह फतेहगंज पश्चिमी के अगरास रोड पर कार की ड्राइविंग सीट पर उनका शव पड़ा मिला था. सड़क पर खून के निशान थे. हत्यारों ने घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए संजीव की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी थी. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजीव के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. संजीव के बेटे शुभम की तहरीर पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
संजीव की हत्या में शुरू से ही करीबी रिश्तेदार संदेह के घेरे में थे. संदेह को आधार बनाते हुए पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. जांच में पुलिस को एक फोन नम्बर हाथ लगा. नम्बर के जरिए पुलिस संजीव के साढू के बेटों सोनू और मोनू तक पहुंची और उनसे पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस मामले में और साक्ष्य जुटाने में लगी.